टिहरी। लंबगांव के प्रतापनगर ब्लॉक में गुलदार की दहशत का माहौल बना हुआ है, यहां के भदूरा पट्टी के भरपूरिया गांव में गुलदार की दहशत लोगों में उस समय बनी जब एक तीन साल के मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बनाया। गुलदार की इस धमक से पूरा भदूरा पट्टी दहशत में है। मासूम बच्चा अपने मा- बाप का इकलौता चिराग था। शनिवार शाम को लगभग 7:30 बजे के आस- पास तीन साल का मासूम आरव अपनी मां धर्मा देवी के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। शाम का अंधेरा देख मां अंदर लाइट खोलने के लिए गई, कि तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने आरव पर हमला कर दिया। गुलदार मासूम को घर के आंगन से उठाकर खेतों की ओर ले गया। बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुन मां और पड़ोस के लोग बाहर आए, तो उन्हें कहीं भी आरव नहीं दिखा।
बच्चे की गर्दन पर कई घाव थे। सभी ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मार गिराने की मांग की है, साथ ही वन विभाग की टीम को गांव में गश्त बढ़ाने को भी कहा है।