रूड़की। गंगनहर में डूबे आईआईटी रूड़की के छात्र की तलाश में सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ की टीम ने रविवार को एक व्यक्ति को बचा लिया। टीम ने उसे सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया और राफ्ट की मदद से बाहर निकाला।
शनिवार 02 मार्च 2024 को कलियर मार्ग सोनाली पार्क रूड़की के पास IIT के दो छात्र डूब गए थे। इसमें से एक छात्र को स्थानीय लोगों ने निकाल लिया था। दूसरा छात्र नदी में बह गया था। स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ की टीम ने उसकी तलाश में सर्च अभियान चलाया लेकिन कोई पता नहीं चला। रविवार को SDRF टीम पुनः घटनास्थल पर पहुंची और संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया।
इस दौरान पुल के ऊपर से लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। टीम ने देखा की एक व्यक्ति पुल के नीचे से मदद के लिए चिल्ला रहा था। टीम तुरंत उस व्यक्ति के पास पहुंची और उसे पानी से निकालकर राफ्ट में बैठा लिया। बाद में उसे सुरक्षित रूप से किनारे पर छोड़ दिया। व्यक्ति की पहचान रूड़की निवासी मदन लाल (55) के रूप में हुई।