देहरादून। राजधानी देहरादून में दवा की दुकानों में चल रही अनियमितताओं के खिलाफ औषधि नियंत्रण विभाग (Drug Controller Department) की कार्रवाई मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। विभागीय टीम ने राजधानी की 14 दुकानों की जांच की। कई तरह की अनियमितताएं मिलने के बाद इनमें से तीन को अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
मंगलवार को सहायक औषधि नियंत्रक व लाइसेंसिंग अथॉरिटी गढ़वाल मंडल (सेल्स) सुधीर कुमार के नेतृत्व में विभागीय टीम ने राजधानी के सुभाषनगर, पटेलनगर, धामावाला और हनुमान चौक क्षेत्र में दवा की दुकानों की जांच की। कैमिस्ट रजिस्ट्रेशन व फार्मासिस्ट न होने, दवाओं के बिल न होने, आवश्यक दवाओं को अनुकूल तापमान में न रखने, स्टॉक मेंटेन न करने जैसी अनिमितताएं मिलने के बाद टीम ने तीन दुकानों को सीज कर दिया। उन्होंने बताया कि वर्तिका मेडिकोज, आराफात मेडिकल स्टोर और बैरागी मेडिकल स्टोर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अन्य दुकानदारों को भी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले दवा दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। छापेमारी टीम में औषधि नियंत्रक मानवेंद्र राणा, विजिलेंस के जगदीश रतूड़ी, संजय नेगी व योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।