देहरादून। पीएफ (Provident Fund) को लेकर अगर आपको कोई समस्या है तो आपके घर के पास ही उसका समाधान होगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employee Provident Fund), क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून की ओर से हर माह आयोजित होने वाला “निधि आपके निकट 2.0” शिविर कार्यक्रम 27 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त (प्रथम) विश्वजीत सागर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंशधारकों, पेंशनरों और नियोक्ताओं की समस्याओं का उनके जिले में समाधान करना और उनकी शिकायतों व सुझावों को सुनना है। उपयोगी सुझावों का इस्तेमाल संगठन अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने मे करता है। उन्होंने बताया कि हर महीने की 27 तारीख को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उस दिन अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 27 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पीएफ खाते में नाम संशोधन, बैंक खाता संख्या की सीडिंग, यूएएन और पीएफ नंबर ट्रासफर व मर्ज करने के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही सदस्य पोर्टल, उमंग एप और डिजिलॉकर सेवाओं के संबंध में जागरूक किया जाएगा।
किस जिले में कहां पर लगेगा शिविर
हरिद्वार- मैसर्स एसबीएल प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-12, सिडकुल।
देहरादून- मैसर्स एस्पेन क्रू, मोहब्बेवाला इंडस्ट्रियल एरिया।
टिहरी गढ़वाल- मैसर्स कीज़ लाइट होटल, तपोवन।
पौड़ी गढ़वाल- मैसर्स एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी, श्रीनगर।
रुद्रप्रयाग- मैसर्स एलएंडटी।
चमोली- मैसर्स नगर पालिका परिषद, गोपेश्वर।
उत्तरकाशी- मैसर्स नगर पालिका परिषद।