उत्तराखंड उदय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव जश्न-ए-विरासत में कलाकारों ने दिया नशे से दूर रहने का संदेश
वरदान संस्था और तस्वीर आर्ट ग्रुप के तत्वावधान में पथरीबाग स्थित दून मेडिकल कॉलेज में हुआ नाटक का मंचन
देहरादून। वरदान संस्था और तस्वीर आर्ट के तत्वावधान में आयोजित हो रहे उत्तराखंड उदय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव जश्न-ए-विरासत के तीसरे दिन पथरीबाग स्थित दून मेडिकल कॉलेज में नाटक का मंचन किया गया। नवांग थिएटर ग्रुप, हरियाणा के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर सपनों के पीछे भागने का संदेश दिया।
बृहस्पतिवार को दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डा. गीता जैन, वरदान के संरक्षक डा. सुनील अग्रवाल और महासचिव अनिल चन्दोला ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद नवांग थिएटर ग्रुप के कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति के जमकर तालियां बटोरी। उन्होंने बताया कि हर युवा जीवन बचपन से किशोर होने तक सपने देखता है। लेकिन उनमें से बहुत कम ऐसे होते हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने में कामयाब होते हैं। बहुत से युवा नशे के जाल में फंसकर अपने सपनों को भूल जाते हैं। इसकी कीमत सिर्फ वो नहीं चुकाते बल्कि उनका पूरा परिवार और समाज चुकाता है।
प्राचार्या डा. गीता जैन ने कहा कि समाज और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने और बचाने की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है। नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है। इसके खिलाफ हम सब को मिलकर लड़ना होगा ताकि लोगों को इससे बचाया जा सके। विशेषकर किशोरों और युवाओं को नशे की गिरफ्त में फंसने से बचाना जरूरी है। इस अवसर पर डा. अनुपमा आर्य, प्रोफेसर एंड हेड कम्युनिटी मेडिसिन, डा. अनंत सिन्हा, प्रोफेसर एंड हेड फिजियोलॉडी डिपार्टमेंट, डा. राजीव कुशवाहा, प्रोफेसर बायो कैमिस्ट्री, डा. प्रियंका डोभाल, एसोसिएट प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन, डा. जेएस बिष्ट, डा. सुमित, डा. शालिनी, डा. सुदीक्षा, डा. मोहित, डा. अंकिता, डा. मनोजीत, डा. फरहत समेत अन्य फैकल्टी मेंबर्स व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।