देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब ने राज्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे अपने दो वरिष्ठ सदस्यों का शनिवार को अभिनंदन किया। साथ ही भारतीय प्रेस ब्यूरो के अधिकारी के तौर पर कार्य कर रहे अनिल दत्त शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
प्रेस क्लब सभागार में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट और कुशलानंद कोठियाल को सम्मानित किया गया। योगेश भट्ट करीब ढ़ाई साल से राज्य सूचना आयुक्त के तौर पर काम कर रहे हैं। राज्य आंदोलनकारी रहे योगेश भट्ट अपनी तेजतर्रार लेखनी के लिए जाने जाते हैं। सूचना आयुक्त के तौर पर भी उन्होंने कई जनहित के फैसले दिए हैं। दूसरी ओर, पिछले कई वर्षों से दैनिक जागरण के संपादक के तौर पर काम कर रहे कुशलानंद कोठियाल को हाल ही में राज्य सूचना आयुक्त बनाया गया है।
अपने संबोधन में कुशलानंद कोठियाल ने कहा कि वह पिछले करीब 35 वर्षों से पत्रकारिता के माध्यम से आम जनता के बीच ही काम कर रहे हैं। पत्रकारिता के माध्यम से जनता की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया है, वही कुछ अब सूचना आयुक्त के तौर पर करना है।
योगेश भट्ट ने कहा कि सूचना आयुक्त के तौर पर उन्होंने हमेशा उस जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाने का प्रयास किया है, जो उन्हें सौंपी गई है। पत्रकार के तौर पर वो जैसे चीजों को देखते थे, सूचना आयुक्त बनने के बाद उसमें बदलाव आया है। आरटीआई एक बहुत ही अच्छा और उपयोगी कानून है, जो सिर्फ सूचनाएं नहीं बल्कि लोगों के हक भी दिलवा रहा है।
अनिल दत्त शर्मा ने कहा कि पीआईबी अधिकारी के तौर पर वह पत्रकारों से समन्वय बनाने पर जोर देते हैं। पत्रकारों तक केंद्र सरकार से संबंधित गतिविधियां, कार्य और जानकारियां समय से पहुंचती रहे, यह उनका प्रयास रहता है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी ने कहा कि प्रेस क्लब आज अपने दोनों वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित करते हुए अत्यंत गर्व महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लगता है, जब अपने बीच का कोई पत्रकार साथी इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए चुना जाता है।
कार्यक्रम का संचालन क्लब महामंत्री सुरेंद्र सिंह डसीला ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, संयुक्त मंत्री अभय कैंतुरा व रश्मि खत्री, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य शूरवीर भंडारी, संदीप बडोला, मनबर रावत, योगेश रतूड़ी, असद समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।