31st के जश्न में शराब पीकर सड़क पर भर्राटा भरने वालों की अब खैर नहीं

31st के जश्न में शराब पीकर सड़क पर भर्राटा भरने वालों की अब खैर नहीं

यातायात पुलिस उत्तरकाशी ने चलाया ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ चैकिंग अभियान

उत्तरकाशी। नए साल व 31st के जश्न में शराब पीकर सड़क पर फर्राटा भरने वालों की खैर नहीं है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी,अर्पण यदुवंशी द्वारा इस बाबत सभी CO’s, SO’s व प्रभारियों को अलर्ट पर रखा गया है। उनके द्वारा सभी प्रभारियों को न्यू ईयर से ठीक पहले अलर्ट रहते हुये शराब व नशीले पदार्थो का सेवन कर अनावश्यक न्यूसेंस व ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले आराजक तत्वों, संदिग्ध गतिविधि तथा व्यक्तियों की लगातार निगरानी तथा चैकिंग के निर्देश दिये गये हैं।

जिसके तहत यातायात पुलिस उत्तरकाशी द्वारा निरीक्षक यातायात, राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में सोमवार की सांय को उत्तरकाशी मुख्यालय के आस-पास ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, एल्कोमीटर के साथ वाहन चालकों की चैकिंग की गयी, नशे की हालत में वाहन चलाने पर 3 वाहन चालकों को 185 MV एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। सभी चालकों को न्यू ईयर व 31st के दौरान शराब व नशे में वाहन न चलाने की हिदायत दी गयी।

आपको बता दें कि न्यू ईयर के मौके पर उत्तरकाशी पुलिस अलर्ट है। शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों, आराजक, शरारती तत्वों व संदिग्ध व्यक्ति/गतिविधियों की लगातार निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top