उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने संभाला पदभार, भवन निर्माण को बताया प्राथमिकता

उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने संभाला पदभार, भवन निर्माण को बताया प्राथमिकता

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी ने साल 2025 के पहले दिन अपना कार्यभार संभाल लिया। सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने क्लब के रुके हुए कामों को पूरा कराने का संकल्प लिया। इसमें मुख्य तौर पर प्रेस क्लब के नए भवन का निर्माण कार्य करवाना शामिल है। इसके बाद नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक आयोजित हुई।

बुधवार को क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी, महामंत्री सुरेंद्र सिंह डसीला, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, संयुक्त मंत्री अभय कैंतुरा, संयुक्त मंत्री (महिला) रश्मि खत्री, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य शूरवीर सिंह भंडारी, असद, किशोर रावत, दीपक बड़थ्वाल, पंकज भट्ट, मनवर रावत, रमन जयसवाल, योगेश रतूड़ी, संदीप बड़ोला ने अपना पदभार ग्रहण किया। पूर्व अध्यक्ष अजय राणा, कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी, संप्रेक्षक मनोज जयाडा ने उन्हें पदभार स्थानांतरण की इस प्रक्रिया को पूरा करने में अपना सहयोग दिया।

सभी पदाधिकारियों ने कहा कि क्लब के नए भवन का निर्माण करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इसके अलावा क्लब का सुचारू संचालन करने, क्लब की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने, अनुशासन बनाए रखने को लेकर चर्चा हुई। कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण को लेकर भी तैयारियां चल रही है, जिसका कार्यक्रम तय किया जा रहा है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

इस अवसर पर पंकज पंवार, गजेंद्र नेगी, राजकिशोर तिवारी, हर्षमणि उनियाल, दीपक फरस्वाण, अमित ठाकुर, किशोर रावत, अर्जुन बिष्ट, लक्ष्मी बड़ोनी, वीके डोभाल, विनोद मुसान, दरबान सिंह, फहीम तन्हा, विनोद पुंडीर समेत कई प्रेस क्लब के कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top