दो दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड पहुचेंगे उपराष्ट्रपति, बदरी-केदार व गंगोत्री के दर्शन भी करेंगे

दो दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड पहुचेंगे उपराष्ट्रपति, बदरी-केदार व गंगोत्री के दर्शन भी करेंगे

देहरादून। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhad) दो दिवसीय यात्रा पर 26 अक्टूबर को उत्तराखंड पहुंचेंगे। वह वन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute, Dehradun), देहरादून में कंट्री लेड इनिशिएटिव (CLI) के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद राज्य में उनकी यह पहली यात्रा होगी।

वह 26 अक्टूबर को उत्तराखंड पहुंचने के बाद पहले गंगोत्री के दर्शन करेंगे। यहां से वह केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद 27 अक्टूबर को वह वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित कंट्री लेड इनिशिएटिव (सी एल आई) के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। अपनी इस यात्रा में उनका देहरादून राजभवन जाने का भी कार्यक्रम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top